बेसिक शिक्षा को निर्माण कार्यों के लिये मिले ८ करोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों की बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष व ब्लाक संसाधन केंद्रों में प्रशिक्षण हाल के निर्माण के लिये कुल ७ करोड़ ९५ लाख १७ हजार २२९ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

सर्व शिक्षा अभियान के वित्त नियंत्रक की ओर से जारी अवमुक्ति आदेश के अनुसार एसएसए व एनपीईजीएल कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष २०११_१२ की प्रथम तिमाही के लिये बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष व ब्लाक संसाधन केंद्रों में प्रशिक्षण हाल के निर्माण के लिये कुल ७ करोड़ ९५ लाख १७ हजार २२९ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इसमें से मई माह में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवाल व गेट लगाने के लिये २२ लाख ४५ हजार ७५० रुपये दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त प्राथमकि विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण के लिये ४ करोड़ ५२ लाख २५ हजार, ब्लाक व नगर संसाधन केंद्रों में प्रशिक्षण हालों के निर्माण के लिये ४० लाख रुपये का प्राविधान किया गया है। इससे पूर्व अप्रैल माह में २ करोड़ ८० लाख ४६ हजार ४७९ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये है।