फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को सावन का चौथा सोमवार था| सावन मास के चौथे सोमवार को जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों का काफी भीड़ उमड़ी। सुबह से शिवालयों के बाहर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लग गई थी। भक्तों ने धतूरा, विल्व पत्र, फूल व अक्षत के साथ बड़ी तादाद में लोगों ने कतारबद्ध होकर देवाधिदेव महादेव का दर्शन-पूजन कर जमकर जयकारे लगे और भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हम महादेव, बम बम भोले आदि जयकारे भी लगे। इससे वातावरण भक्ति मय हो गया।
भोलेनाथ के प्रिय मास सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के शिव मंदिरों समेत शिवालयों में शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भोले का आशीर्वाद लिया। पांडेश्वर नाथ मन्दिर रेलवे रोड़ समेत सभी मंदिरों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया। भगवान शिव शंकर के पूजन अर्चन के लिए सर्वोत्तम माने जाने वाले श्रावण मास के चौथे सोमवार को नगरी क्षेत्र के शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी। कांवडिय़ों के जत्थे बम-बम भोले के जयकारे करते हुए महादेवा के दर्शन के लिए निकले।भक्तों ने विल्वपत्र, भांग, अक्षत फूल चढाते हुए जल दुग्ध दधि व मधु से अभिषेक किया।कांवड़िये हर हर, बम बम, हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारे भी लगा रहे थे।