नवोदय विद्यालय में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, करें आवेदन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवोदय विद्यालय के छठवीं कक्षा में अपने बच्चे का दाखिला कराने के इच्छुक स्वजनों के लिए बड़ी खबर। जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है।जिसके अनुसार कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण 16 सितंबर तक किए जा सकते हैं।
प्रधानाचार्य राकेश बाबू नें बताया की ऐसे में जो माता-पिता अपने बच्चे का दाखिले जवाहर नवोदय विद्यालय में अगले साल कक्षा 6 में दिलाना चाहते हैं, वे प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके लिए परिजनों को नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर विजिट करना होगा। होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से पंजीकरण पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद पैरेंट्स को मांगे गए विवरणों को भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की सॉफ कॉपी को अपलोड करके पंजीकरण कर सकेंगे।प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 80 छात्रों का चयन होना है|