ईकेवाईसी के नाम पर वसूली में कोटा निलंबित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ईकेवाईसी के नाम पर अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने मामले की जांच कराई, जांच में दोषी पाए जाने पर उचित दर विक्रेता का लाइसेंस फिलहाल निलंबित कर दिया है l विकासखंड कमालगंज के ग्राम मोहनपुर दिनारपुर नई बस्ती के कोटेदार धर्मवीर के द्वारा राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी करने के एवज में अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वीडियो का संज्ञान लेने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक व बढ़पुर एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी से कराई, जांच में कोटेदार दोषी पाया गया, तत्काल प्रभाव से उचित दर विक्रेता धर्मवीर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गयाl जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ईकेवाईसी के नाम पर वसूली के प्रकरण में उचित दर विक्रेता मोहनपुर दिनारपुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया हैl