बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पहले से हों: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी रिग्जियान सेम्फिल ने कैम्प कार्यालय में आयोजित बाढ़ प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि बाढ़ की विभीषिका से निपटने की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाए ताकि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुचाने में किसी प्रकार की असुबिधा न हो|

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम व तहसीलदार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 10 ग्रामों में एक उंचाई वाला गॉव पहले से ही चयनित कर लें ताकि बाढ़ के समय लोगों को तात्कालिक शरण दी जा सके| बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त भोजन, नाश्ते व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं व्यवस्था भी पहले से सुनिश्चित करें|

जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओ क़ो चाहिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी चिकित्सालयों व बाढ़ राहत चौकियों पर पहले से ही पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता हो| इसी प्रकार पशु चिकित्साधिकारी भी पशुओं क़ो होने वाली बीमारियों से वाचाव के लिए टीकाकरण करवा लें|

अपर जिलाधिकारी शुसील चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ प्रबंधन हेतु 49 बाढ़ चौकियां, 17 राहत शिविर व 46 नावों की व्यवस्था कर ली गयी है और यदि आवश्यक हुआ तो संख्या में वृद्धि कर ली जायेगी| उन्होंने बताया कि जनपद में सामान्य बाढ़ प्रभावित ग्रामों की संख्या 164 माध्यम के 112 तथा अधिक प्रभावित ग्रामों की संख्या 75 है|