फर्रुखाबाद: शहर कांग्रेस कमेटी ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करवाने के लिए पहल की है|
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी, वसीमुज्जम्मा खां, मोहित गुप्ता, आकाश मिश्रा, आल्लादीन कांग्रेसी जिला मुख्यालय पहुंचे| जिन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा को सौंपा| जिसमे बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी द्वारा मिलीभगत से व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया|
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा पर आरोप लगाया गया कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के कारण ब्लाक बढपुर की सीडीपीओ कमलेश कुमारी की उनके मूल पर कायमगंज में तैनाती नहीं कर रहे हैं| जबकि बाल विकास पुष्टाहार लखनऊ के निदेशक इस सम्बन्ध में पत्र जारी कर चुके हैं|
उधर सीडीपीओ कमलेश कुमारी पर आरोप लगाया गया कि वह मासूमो की पंजीरी की कालाबाजारी करवाकर कार्यकर्तियों से जबरन रुपयों की बसूली कर रही हैं| रुपये न देने पर नौकरी खत्म कर देने की धमकी देती हैं| राजेपुर व बढपुर में पूर्व तैनाती के दौरान भी कमलेश कुमारी पर अबैध बसूली के आरोप लगे थे|
ज्ञापन में डेरी पर पंजीरी की पकड़ी गयी बोरियों के मामले में भी जांच किये जाने की मांग की गयी|