फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बाढ़ के दौरान डूबने वालों को बचाने का पूर्वाभ्यास किया l इसके साथ ही लोगों को बाढ़ से बचाव को जागरूक किया गया l
तहसील क्षेत्र के ग्राम तीसराम की मड़ैयां प्राइमरी पाठशाला में एडीएम सुभाष चंद्रप्रजापति, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी आदि के नेतृत्व में बाढ़ से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया l जिसमें डूबते हुए बच्चों को आपदा प्रबंधन टीम द्वारा बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गयाl जिसमे नितिन 15 वर्ष पुत्र राजेंद्र, अर्जुन 16 बरस पुत्र विनोद निवासी तीसराम की मडैया ने डूबने का अभिनय किया l जिनको तत्काल प्रभाव से टीम ने बचाया l प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, डॉ गौरव वर्मा की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती करायाl स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों को दवा वितरित की गईl खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह, ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक, राजीव सुमन, प्रभाकर अग्निहोत्री फार्मासिस्ट, राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला, जल सेवा के अधिकारी धनंजय जदली, अपराध निरीक्षक कामिल खान, तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजपूत मौजूद रहेl