फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जरदोजी कारीगर की पत्नी को संदिग्ध हालत में निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया l मृतका के स्वजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगायाl घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन सीमा विवाद में पुलिस उलझी रही l
शहर कोतवाली के मोहल्ला बाग रुस्तम निवासी कासिम जरदोजी कारीगर हैl उसकी पत्नी रानी की दोपहर अचानक हालत खराब हो गयी l उसका पति कासिम रानी को निजी चिकित्सक के यहाँ लेकर गया जहाँ मृत घोषित कर दिया l रानी की मौत की सूचना पर उसके भाई आमिर पुत्र यामिन निवासी बंगशपुरा कोहना ने आरोप लगाया की कासिम की किसी अन्य महिला के साथ नजदीजी हैं, लिहाजा कासिम पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया l मृतका के दो पुत्र हैं lसूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा अमित गंगवार, शहर कोतवाल जेपी शर्मा आदि पुलिस बल के साथ पंहुचे l शहर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l डेढ़ घंटे उलझा रहा सीमा विवाद थाना मऊदरवाजा व शहर कोतवाली पुलिस के बीच सीमा विवाद फंस गया l दोनों थानों की पुलिस अपने-अपने सीमा में घटना ना होने की बात करती रही l बाद में सभासद नौशाद मंसूरी के लिखित देने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाl