30 हजार दो नही तो दर्ज करा देंगे एफआईआर,अवर अभियंता की कथित आडियो वायरल

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विद्युत विभाग के अवर अभियंता की रिश्वतखोरी की एक कथित आडियो वायरल हो रही है| जिसमे वह 30 हजार रूपये की रिश्वत ना देनें पर एफआईआर की धमकी दे रहा है| मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की गयी है| जेएनआई आडियो की पुष्टि नही करता|

विद्युत उपकेन्द्र अमृतपुर प्रथम, उपखंड राजेपुर के संविदा कर्मी नीरज राजपूत, दीपक राजपूत, अमन राजपूत, प्रवेश राजपूत नें जिलाधिकारी से शिकायत की| जिसमे कहा कि अवर अभियंता होरी लाल वर्मा आये दिन उन्हें परेशान किया जाता है| वह अबैध बसूली करनें का दबाब बनाते हैं| जब अबैध बसूली करनें के लिए कर्मचारियों नें मना किया तो 21 जून को कायमगंज डिविजन के विद्युत उपकेंद्र हुसैनपुर तराई व हजियापुर में तबादला कर दिया| लिहाजा तबादला किये गये कर्मियों नें जानें से आपत्ति की है| अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र पर पिछले एक साल से शीशराम नाम का एक फर्जी कर्मी तैंनात है| शिकायत करने वाले कर्मीयों नें आरोपी अवर अभियंता की कथित आडियो वायरल भी उपलब्ध करायी है| जिसमे वह 30 हजार रूपये ना देनें पर मुकदमा दर्ज करानें की धमकी दे रहा है|