ज्ञापन के बहानें ‘यूपीपीएसएस’ नें दिखायी ताकत, सड़क पर उतरे शिक्षक

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)डिजिटल हाजिरी का विरोध कर रहे शिक्षकों नें बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ताकत का अहसास कराया| जुलूस निकाल मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच कर सौंपा |

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए| उसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला| उसके बाद ज्ञापन सौंपा | जिलाध्यक्ष नें कहा कि शिक्षकों की मांगो पर यदि विचार नही हुआ तो भी आगे की रणनीति बनेगी| संगठन नें 10 प्रमुख मांगे शिक्षक हित में की हैं| शिक्षक डिजिटल हाजिरी का डटकर विरोध कर रहा है|
इस दौरान जिलामंत्री अरेंद्र यादव, अटेवा के प्रांतीय नेता ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, अध्यक्ष नरेंद्र जाटव, जूनियर शिक्षक संघ से अध्यक्ष अवनेश मिश्र ,वीरेंद्र त्रिवेदी टीएससीटी के संयोजक सुजीत सिंह, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग पांडेय,शिक्षामित्र संघ के ऋषिपाल यादव, यूटा के अध्यक्ष पियूष कटियार रहे|