फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे 0 से 5 साल के बच्चो के शतप्रतिशत आधार कार्ड बनानें पर जोर दिया गया|
जिले में 97 प्रतिशत आधार का कवरेज है, जिसका कारण छोटे बच्चों का आधार न बना होना है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक क्षेत्र में सर्वे कर 0 से 05 वर्ष तक के कितने बच्चो के आधार बने है और कितने के आधार नही बने है इसकी सूची तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ मिलकर अभियान चलाये व ग्रामवार कैम्प लगाकर जुलाई माह तक 100 प्रतिशत आधार बनवाये| डीएम नें निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ये तय करे कि सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने बाले बच्चो के आधार वही बनाये जाये| डाक विभाग को निर्देश दिये कि वह अपनी 14 टीमें डीपीओ को उपलब्ध करायें जिससे ब्लॉकवार 02 -02 टीमें लगाकर आधार बनाये जा सके, बीएसए को निर्देशित किया गया कि वह अपने सभी स्कूलों में सभी बच्चों का आधार बनवाना तय करें| जनपद में जिन पात्र व्यक्तियों पर राशनकार्ड नही है, उनकी सूची बनाकर 15 दिन में उनका आवेदन कराया जाये| जनपद में फैमिली आईडी का कोई भी आवेदन लंबित न रहे, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|