बीसी के नाम पर लिए रूपये हड़पनें में पिता-पुत्र पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीसी के नाम पर रूपये हड़पने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है | पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है |
थाना नवाबगंज के ग्राम पिपरा बोझी निवासी नितिन कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह नें थाना कादरी गेट में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि उनका भाई आवास विकास में रहते हैं जिससे नितिन का आवास विकास आना जाना था। वहीं नितिन की भेट अजीत यादव पुत्र राममौतार सिंह व उनके पुत्र विशाल यादव निवासी ग्राम बुढ़नपुर मऊदरवाजा व हाल निवासी आवास विकास 1/316 मकान मालिक सर्वेश यादव (जिला पंचायत क्लर्क) से हुई| जिन्होने मुझसे बीसी के नाम पर 40 हजार रूपये हर महीने देने के लिये कहा तो मैंने अजीत की बात का विश्वास करके 15 अप्रैल 22 से 15 दिसम्बर 22 तक कुल 9 किश्तों में कुल 3,60,000 रुपया दिया| जब जानकारी हुई कि अजीत सिंह यादव व विशाल यादव द्वारा धोखाधड़ी कर पैसे लिये, मेरा पैसा बीसी में नही लगाया गया बल्कि इन लोगों ने मिलकर मेरा पैसा धोखाधड़ी कर हड़प लिया है| जव नितिन नें अजीत से कहा तो उन्होने मुझे एक बार 80 हजार मेरे भाई शिरोमणि के खाते में वापस कर दिये | जबकि बचा हुआ 2,80,000 रुपया वापस नहीं किये। मांगने पर जान से मारनें की धमकी दे रहें है|

4