सिलेंडर लीक होनें से लगी भीषण आग,गृहस्थी जली

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर लीक होनें से भीषण आग लग गयी| जिससे गृहस्थी का लाखों का माल जलकर राख हो गया जबकि एक युवती भी झुलस गयी जिसे उपचार के लिए भेजा गया |
थाना क्षेत्र के ग्राम कटरी सथरा रतिपाल व जगपाल पुत्र हरिनाथ सिंह के घर चाय बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो गया जिससे भीषण आग लग गयी। आग लगने से 35 बोरी गेंहू, 10 बोरी सरसों, 4 बोरी धान 6 लाख रुपये नगद जलकर राख हो गये। बमुश्किल आग पर काबू पाया गया|