गर्म हवाएं चलने से जनजीवन प्रभावित,बाजारों में पसरा सन्नाटा

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS सामाजिक


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जून माह का पहला सप्ताह गुजरने के बाद भी गर्मी व उमस से आमजन को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। अब दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी 32 डिग्री बने रहने से गर्म हवाओं का असर दिखाई दे रहा है।हालांकि पहले कहा जा रहा था कि जून के पहले सप्ताह में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिल सकती है लेकिन अभी तक जिले में कहीं भी बारिश ना होने से मौसम का मिजाज असहनीय बना हुआ है।जनपद में पिछले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सुबह से गर्म हवाएं चलने के साथ साथ भारी उमस के चलते आमजन को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ा। बाजारों में प्रतिकूल मौसम के चलते कारोबार, व्यापार, कामधंधों पर असर दिखाई दिया।

सुबह, शाम नगर के बाजारों में खरीददार दिखाई दिए। लेकिन दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक हर तरफ सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार रोज तक दिन व रात के तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। इसके बाद जिले में संभावित बूंदाबांदी व वर्षा से कुछ राहत मिल सकती है।
मौसम के मिजाज के मुताबिक इन दिनों नगर के बाजारों में कोल्ड ड्रिंक्स,आइसक्रीम, कुल्फा, गन्ने के जूस, फलों के जूस इत्यादि की मांग बढ़ी हुई है। इसके अलावा कई स्थानों पर ठंडाई, बेलगिरी, नींबू पानी की स्टालों पर भी भीड़ देखी जा सकती है।शहर के चौकचौराहा,मेन बाजार, नेहरु रोड, लाल दरवाजा, आवास विकास आदि स्थानो पर रात्रि 11 बजे तक खाने पीने के व्यंजनों, शीतल पेयजल पदार्थों की स्टालों पर भीड़ देखी जा सकती है।