रंजिश में प्रधान व भतीजे के साथ की मारपीट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रंजिश में प्रधान व उसके भतीजे के साथ मारपीट की गयी| मामले में पुलिस नें दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है|


थाना क्षेत्र के ग्राम गाँधी के प्रधान गिरंद पाल नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि बीती रात 9:30 बजे अपने घर के बाहर बैठे थे| उसी दौरान भतीजे गोरे पुत्र अरुण कुमार , रणधीर पुत्र वीर सिंह से रंजिश के चलते घर आये आरोपी राहुल पुत्र राकेश व विनय उर्फ भोले नें गाली गलौज शुरू कर दी| मना करनें पर मारपीट की जब भतीजा रणधीर बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की| आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर फरार हो गये|