फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भारतीय किसान यूनियन नें महापंचायत बुलाकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये| भाकियू नें जिला प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया | भाकियूं नें 11 सूत्रीय मांगों को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा |
भाकियू टिकैत गुट नें मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा व जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन कमालुद्दीनपुर में हुआ| मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा नें बताया कि कमालुद्दीनपुर में कुड़ादान रामनारायण पाण्डेय के घर के पास कूड़ा दान
बनाया गया जिसमे आरोपी लेखपाल पर निलंबन की कार्यवाही के लिए एसडीएम नें भरोसा दिया था लेकिन अभी तक आरोपी लेखपाल को निलंबित नही किया गया जिससे एसडीएम ज्ञापन लेनें में भी करता रहे हैं| बाद में भाकियू नें 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञान एसडीएम रविन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष रणविजय सिंह को सौंपा| अजय कटियार, हरिबक्श सिंह, संजय कुमार, गुड्डू यादव, संजीब सिंह, कमलेश शाक्य, अभय यादव, सुधीर कटियार आदि रहे |