लोहिया अस्पताल की अव्यवस्था पर एडी की सीएमएस को फटकार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला अस्पताल डा. राम मनोहर लोहिया के निरीक्षण पर पंहुची स्वास्थ्य विभाग की एडी को अव्यवस्था मिली| जिस पर उन्होंने सीएमएस की कड़ी फटकार लगाकर व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये|
अपर सचिव डा. संजू अग्रवाल नें दोपहर 12 बजे लोहिया का निरीक्षण किया | जिसमे उन्हें दवा वितरण कक्ष के बाहर मरीज जमीन पर बैठे मिले| जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की| भीषण गर्मी में भी पीकू वार्ड का एसी बंद मिला| जिस पर सीएमएस की फटकार लगायी| पैथोलॉजी में उन्हें स्वास्थ्य कर्मी बिना नेमप्लेट के मिले जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की| एक्सरे रुम के बाहर मरीजों की भीड़ जमीन पर बैठी मिली जिस पर उन्होंने सीएमएस को तत्काल कुर्सियों की व्यवस्था करानें को कहा| सहयोगी डा. जेपी, डा. सुरेन्द्र, आरपी राघव टेक्नोलाजिस्ट कानपुर मंडल, सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार, ईएमओ डा. अभिषेक चतुर्वेदी आदि रहे|