धांधली का आरोप लगाकर सपा ने किया हंगामा कर धरने पर बैठे, पुलिस ने खदेडा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाकर सपा नेता और उनके कई एजेंटआलू मंडी गेट के बाहर धरने पर बैठ गये ले पुलिस ने उन्हें खडेद दियाl

सपा प्रत्याशी नबल किशोर शाक्य ने बताया की उनकी मतगणना में धांधली हुई है l उन्होने पुन: मतगणना की मांग उन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन आयोग को पुन: मतदान की मांग की है l उधर सपाईयों की भाजपा नेताओं के साथ मतगणना पंडाल के भीतर मारपीट जीत-हार को लेकर हो गयी l जिसके बाद पुलिस ने सपायों को बाहर कर दियाl सपाइयों ने मंडी गेट के बाहर धरना दिया l जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया l

मंडी परिसर के आगे सातनपुर गांव के सामने भी सपाई हंगामा करने लगेl जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खेतो में खदेड दिया l पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाये l जिसके बाद सपाई मौके से हटे l गुंजन बिहारी कालोनी में भी एकत्रित सपाइयों को भी पुलिस ने खडेड़ दिया l सपा प्रत्याशी नबल किशोर, उनकी पत्नी प्रियंका शाक्य ने कहा कि वह ज़ब तक नहीं हटेंगे ज़ब तक पुन: मतगणना नहीं होती l