कायमगंज की सर्वाधिक 32 चक्रों में होगी मतगणना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते 13 मई को जनपद में हुई लोकसभा चुनाव की मतगणना आगामी 4 जून को सम्पन्न करायी जायेगी| लोकसभा की विधानसभा कायमगंज की मतगणना सर्वाधिक 32 चक्रों में समाप्त होगी | जिला प्रशासन नें अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है|
मतगणना केंद्र सातनपुर आलू मंडी में सम्पन्न होगी | दरअसल जनपद में 40 लोकसभा फर्रुखाबाद में कुल पांच विधान सभा आती है | जिसमे से अमृतपुर, कायमगंज, सदर व भोजपुर जनपद में व एटा की अलीगंज विधान सभा भी फर्रुखाबाद की पांचवी लोकसभा में शामिल है| लिहाजा बात करें मतगणना की तो जनपद में प्रत्येक विधान सभा की मतगणना के लिए कुल 14-14 टेबिल लगाये जायेंगे | कायमगंज विधान सभा में सर्वाधिक 32 चक्र, भोजपुर 25, अमृतपुर में 26, सदर फर्रुखाबाद में 28 व अलीगंज विधान सभा में कुल 30 राउंड में मतगणना करायी जायेगी | सातनपुर मंडी के आस-आस आनें जाने वाले रास्तों आदि जगह पर बैरिकेटिंग लगायी जा रही है| ताकि मतगणना के दौरान परिंदा भी पर ना मार सके |