पुराने कुएं में मिली नवजात बच्ची

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पुराने सूखेकुएं में एक नवजात बच्ची को किसी नें फेंक दिया | बाद में जानकारी होनें पर ग्रामीणों ने बच्ची को बाहर निकाला |
कोतवाली क्षेत्र के माडल शंकरपुर निवासी उदयपाल सिंह के खेत में बने पुराने कुएं में नवजात बच्ची मिली| सुबह लगभग 8:30 बजे बलराम सिंह पुत्र उदयपाल सिंह अपने खेत में परेवट के लिए गये थे थे तभी उन्हें बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई। मौके पर भीड़ लग गयी| रिंकू पुत्र राम औतार ने कुएं में उतर कर बच्ची को तौलिए से लपेट कर रस्सी के बाहर निकाला। शालू पुत्र देवेंद्र सिंह गौड़ व शिवम पुत्र ब्रजपाल निवासी माडल शंकरपुर बच्ची को जहानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां से डॉक्टर ने लोहिया रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर ताजपुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता मौके पर पंहुचे तब तक ग्रामीणों के साथ बच्ची को लोहिया पहुंचा दिया गया था।एसआई अमित कुमार गुप्ता ने जिला चाइल्ड केयर को सूचना दे दी है।