वन विभाग चौकीदार के घर नकदी-जेबरात साफ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) वन विभाग चौकीदार के घर के ताले तोड़कर नकदी व जेबरात साफ कर दिया गया| मामले की सूचना पुलिस को दी|
थाना कादरी गेट के पांचाल घाट बंधा निवासी महेश्वर सिंह आवास विकास डीएफओ कार्यालय में चौकीदार के पद पर तैनात है| बीती रात उसके घर पर दामाद ओमकार व पुत्री रोशनी सो रहे थे | तभी चोरों नें घर ने घर के ताले तोड़कर 70 हजार रूपये व जेबरात चोरी कर लिये| पांचाल घाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा नें बताया कि तहरीर नही मिली है | तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|