एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट को मिला बेस्ट सेन्टर अवार्ड

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट को एक बार पुनः बेस्ट सेंटर अवार्ड से सम्मानित गया है। जिससे उन्हें शुभकामनाएं देनें वाले लोगों का तांता रहा |
डॉ भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में संम्पन्न कार्यक्रम में आईसेक्ट के जोनल डायरेक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, स्टेट हेड लियाकत अली ने संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट को यह अवार्ड छात्रों को अच्छी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार प्रदान करने एवं अप्रेन्टिसशिप के लिए प्रदान किया गया है। सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि लगातार कई वर्षो से संस्थान को बेस्ट सेंटर अवार्ड मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान का यही प्रयास रहता है कि हम कैसे संस्थान को उन ऊंचाइयों तक ले जाए जिससे छात्र छात्राओं को लाभ हो सके जो छात्र बाहर जाकर पढ़ाई नही कर सकते उनके लिए हम लोग हमेशा प्रयासरत रहते है कि उनको वह सुविधाएं प्रदान कर सकें जिससे वह भी अपना भविष्य बना सके।
प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने कहा की वर्तमान में छात्र छात्राएं अपने कैरियर को लेकर जागरुक हो गए है| इन सबको देखते हुए हमलोग अब बीसीए, बीबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज का संचालन कर रहे है जिसको करने के बाद छात्र अपना भविष्य सुरक्षित कर सके आज के समय में 12 के बाद सही कोर्स का चुनाव करना होता है जिससे की छात्र आज की हर चुनौतियों का सामना कर सके इसलिए हम लोग भी बीसीए, बीबीए मे प्रवेश लेने के लिए सलाह देते जो छात्र बाहर नही जा सकते उनके लिए हमारे संस्थान में हर सुविधा उपलब्ध है| इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के संस्थान यूपी डेस्को द्वारा संचालित डीआईटी कोर्स जो की ओ लेवल के समक्ष है करना भी उचित रहता है वर्तमान में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा संचालित योजना में ओबीसी छात्र सीसीसी कोर्स में निशुल्क प्रवेश ले सकते है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में भी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।