हिंदी पत्रकारिता दिवस पर साहित्यकार एवं पत्रकार समागम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हिंदी पत्रकारिता दिवस पर साहित्यिक व सामाजिक संस्था वाणी विनायक द्वारा साहित्यकारों एवं पत्रकारों का समागम का आयोजन किया गया| जिसमे साहित्यिक विषयों पर चर्चा के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ|
शहर के घुमना स्थित श्री राधा गोपाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने भाग लिया| हिंदी पत्रकारिता का ‘इतिहास एवं साहित्यिक हिंदी का विकास एवं जिन साहित्यकार एवं पत्रकारों ने मिशन के रूप में पथ प्रदर्शक किया उनको याद करते हुए संवाद किये|
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माता सरस्वती एवं सिद्ध विनाशक श्री गणेश जी का दीप प्रज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम में बताया गया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है साहित्यकार एवं पत्रकार दोनों एक अच्छे समाज और राष्ट्र के निर्माण में अच्छे नागरिकों के निर्माण में अपना योगदान दें तभी हमारा भारत विश्व में स्वर्णिम भारत बनेगा| हिंदी पत्रकारिता का इतिहास अंग्रेजी शासन काल में पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा हिंदी साहित्य पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन कोलकाता से 30 मई 1826 को किया गया इसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार एवं प्रसार था| उस समय कई पत्र गजट अंग्रेजी बंगाल में प्रकाशित हो रहे थे| उसी समय हिंदी पत्र उदन्त मार्तण्ड मील का पत्थर साबित हुआ वर्तमान समय में हिंदी पत्रकारिता लेखनी से उठकर ऑनलाइन की पत्रकारिता का विकास हुआ| डा. रामकृष्ण राजपूत के संग्रहालय में सैकड़ों पत्र नगर के एवं राष्ट्रीय स्तर के पत्रों का संग्रह है जिस पर शोध की आवश्यकता है|
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्वर्गीय पंडित कन्हैया लाल पांडे द्वारा हिंदी पत्रकारिता एवं साहित्यक करिता के क्षेत्र में साप्ताहिक विराट संकल्प एवं महाशक्ति भारत के द्वारा साहित्य एवं पत्रकारिता मिशन के रूप में सेवाये दी आज का दिन उनकी स्मृति में साहित्यकारों एवं पत्रकारों का समागम का आयोजन उनके पुत्र ने किया| जिसमें नगर की वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने इस समागम कार्यक्रम में अपने-अपने विचार व्यक्त किये | युवा साहित्यकार राज गौरव पांडेय और बाणी विनायक संस्था के सदस्यों ने वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह सामान पत्र से सम्मानित किया जिन्होंने हिंदी साहित्य एवं पत्रिका के क्षेत्र में कार्य किया
साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कर्ष सेवाओं के लिए वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवारी एवं युवा पत्रकार शरद कटियार का आयोजक राज गौरव पाण्डेय एवं वाणी विनायक संस्था के सदस्यों ने सम्मानित किया| साहित्य क्षेत्र में साहित्यकार राष्ट्रीय कवि डा. शिव ओम अंबर रामऔतार शर्मा इन्दू बृज किशोर सिंह किशोर नलिन श्रीवास्तव उपकार मणी , रामकृष्ण , राम शंकर , कृष्णकांत , राम प्रकाश , प्रीति तिवारी , निमिष टंडन वैभव सोमवंशी ‘शुभव’ आदि साहित्यकारों ने अपनी लेखनी के द्वारा समाज और राष्ट्र की चेतन को जागृत किया| आयोजन समिति संध्या पांडेय, राकेशानंद शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक ‘रविंद्र भदौरिया, राम जी राजपूत, देव वर्मा, गौरव राठौर, प्रशांत तिवारी आदि रहे |