मनचले को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने दबोचा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)छात्रा से आते-जाते छेड़छाड़ करना मनचले को मंहगा पड़ गयाl भीड़ ने मनचले की जमकर खातिरदारी कर दी| मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया l
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा कोचिंग के लिए जाती थीl उसे लाल दरवाजे पर एक शोहदा परेशान करता था l बुधवार को छात्रा अपने भाई के साथ आयी मौका देखकर मनचले ने युवती से छेड़छाड कर दीl जिसके बाद छात्रा व उसके भाई के साथ रहागिरों ने मनचले की पिटाई कर दीl मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले आयीl मनचला युवक मोहम्मदाबाद के ग्राम मौधा का बताया गया है |