आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: वाहन में टकराई स्लीपर बस, चालक की जलकर मौत…11 लोग घायल

FARRUKHABAD NEWS

इटावा ब्यूरो: शुक्रवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें बस चालक की जलकर मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगे जा रहे वाहन में स्लीपर बस टकरा गई। टक्कर तेज होने की वजह से बस की केबिन में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चालक की जलकर मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए। बस गोरखपुर से दिल्ली 45 यात्रियों को लेकर जा रही थी।शुक्रवार रात लखनऊ से दिल्ली के लिए जा रही स्लीपर बस चौपला के पास चैनल नंबर 118 लोहरीपुरा गांव के पास आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। टक्कर तेज पड़ने के बाद बस के केबिन में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में चालक नासीर खां पुत्र गुलजार खां निवासी टोला डोलदल मंगलपुर शहरी जिला गोरखपुर आग की चपेट में आकर जल गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर भगदड़ मच गई। कई यात्री बस के शीशे तोड़कर बस से कूद गए। हादसे में 11 अन्य लोग भी घायल हो गए है|
घायलों को आयुर्विज्ञान विवि में कराया गया भर्ती
सूचना पर यूपीडा के अधिकारी एम्बुलेंस के साथ पहुंच गए। वहीं, थाना प्रभारी मंसूर अहमद अपनी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकला। सभी घायलों को आयुर्विज्ञान विवि में कराया गया भर्ती।
हादसे में यह लोग हुए घायल
हादसे में परिचालक अनिल कुमार उर्फ सुधांशु निवासी नगला चित्त बाहरपुरा थाना भरथना व यात्री कुशल शर्मा निवासी प्रयागराज नैनी जिला प्रयागराज, विपुल कुमार निवासी बांसगांव जिला गोरखपुर, महफूज आलम जिला मालदा, समीयू रेख, असद खान निवासी अलीगंज थाना विकास नगर जनपद लखनऊ, आदित्य निवासी गोपाल सहारे जिला सुल्तानपुर, विपिन मिश्रा निवासी जिला अमेठी, वासुल निवासी जिला लखनऊ, आंसू निवासी अरोल थाना एरोल जनपद कानपुर नगर घायल हो गए।