दारोगा नें रिश्वत की मांग पूरी ना होनें पर दुकानदार को पीटा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उपनिरीक्षक नें रिश्वत की मांग पूरी ना होनें पर दुकानदार को जमकर पीट दिया | मामले में पीड़ित नें एसपी को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है|
थाना कादरी गेट के रोडबेज बस अड्डा निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा नें पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में कहा कि उसकी रोडबेज बस अड्डे पर परिवहन निगम की दुकान है | अभिषेक नें बताया कि बस अड्डे के बाहर अबैध रूप से खोली गयी दुकानें भी आरोप लगाया कि संचालित होती है| जिस पर दारू, चरस व गांजा आदि बिकता है| परिवहन की दुकान खुलने से बाहर के दुकानदार विरोधी हो गये है| थाना कादरी गेट के चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार पर आरोप लगाया कि वह अपने सिपाही रिंकू के माध्यम से 5 हजार रूपये महीने रिश्वत देनें की मांग करते हैं| जब रिश्वत देनें से मना किया तो आरोप है कि दारोगा नें पहले अपने साथी सिपाहियों के साथ शराब पी उसके बाद उसके विरोधी दुकानदारों के साथ मिलकर गाली-गलौज कर फर्जी मुकदमा दर्ज करानें की धमकी दी| जिसके बाद अगली रात को दारोगा आया और उसने वर्दी का रौब दिखाते हुए मारपीट की और दुकान में रखें 10 हजार रुपये निकाल लिये और गाड़ी में लगभग एक घंटे तक बैठाये रखा| चौकी प्रभारी अनिल सिकरवार नें बताया कि उनके ऊपर गलत आरोप लगाये जा रहें है| उन्होंने किसी से भी रिश्वत की मांग नही की और ना हो किसी के साथ मारपीट की है|