फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कायमगंज मंडी निरीक्षक की रिपोर्ट में लक्ष्य से अधिक राजस्व आनें पर जिलाधिकारी असंतुष्ट नजर आये | उन्होंने मंडी निरीक्षक को निलंबित करनें को पत्र लिखनें व कर चोरी की जानकारी उच्च अधिकारियों को देनें के निर्देश दिये|
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें कर-करोत्तर राजस्व प्राप्तियों व राजस्व प्रशासन सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता की | बैठक में बताया गया कि व्यापारियों नें एक करोड़ अठारह लाख रूपये का माल यूपी से बाहर भेजा है| जिससे राजस्व कम हुआ है| इसके साथ ही कमालगंज, कायमगंज व मोहम्मदाबाद में हो रही कर चोरी रोंकने में प्रवर्तन विभाग नाकाम रहा है| जिसकी सूचना भी अधिकारियों को देनें की आवश्यकता है| आवकारी विभाग को अबैध ताड़ी बिक्री पर रोंक लगानें के निर्देश दिये |
डग्गामारी में परिवहन विभाग को माना जिम्मेदार
जिलाधिकारी डा.वीके सिंह नें कहा कि जिले में हो रही डग्गामारी का जिम्मेदार परिवहन विभाग को ही माना जाए| लगता है कि डग्गामारी कराने में परिवहन विभाग की मिली भगत है| डग्गामारी रोंकने को कठोर कदम उठायें जायें| निजी गाड़ी टैक्सी के रूप में प्रयोग हो रहीं है| इस तरह की गाड़ियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर डाटा तैयार करें|
कायमगंज मंडी निरीक्षक पर गिर सकती निलंबन की गाज
कायमगंज मंडी निरीक्षक की रिपोर्ट में पाया गया कि मंडी लक्ष्य से भी अधिक राजस्व प्रदान कर रही है | मंडी निरीक्षक की रिपोर्ट से जिलाधिकारी असहमत होनें पर उन्होंने मंडी निरीक्षक कायमगंज को निलंबित करनें के लिए पत्र लिखनें व कर चोरी के मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करानें के निर्देश दिये|
जिले में जब खनन नही तो खनन अधिकारी की क्या जरूरत
जिलाधिकारी नें जनपद में बालू खनन के कारोबार के विषय में जानकारी मांगी तो अधिकारियों नें जबाब दिया कि बाबू खनन नही हो रहा है| जिस पर जिलाधिकारी नें कहा कि जब बालू खनन नही हो रहा तो फिर जिले में खनन अधिकारी का क्या काम है| खनन अधिकारी के जबाबों से डीएम संतुष्ट नही हुए| उन्होंने एसडीएम, पुलिस व खनन अधिकारी संयुक्त रूप से जाँच कर रिपोर्ट दें|
एसडीएम व तहसीलदारों पर भी डीएम खफा
जिलाधिकारी नें सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने कहा कि एक करोड़ 18 लाख की वसूली के सापेक्ष केबल दो लाख की वसूली की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी नें जाँच के आदेश दिये | तहसील कायमगंज के इस मामले की जाँच रिपोर्ट डीएम ने तलब की है| उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अबैध कब्जे व अतिक्रमण की शिकायतों पर गम्भीरता से कार्यवाही करें| उन्होंने आवारा जानवरों को पकड़नें के निर्देश दिये|