साइकिल से गिरकर घायल की उपचार के दौरान मौत

CRIME

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) साइकिल से गिरकर घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गयी | जिससे परिजनो में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम खरगपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र राधेश्याम बीते 22 मई को साइकिल पर सबार होकर खेत से घर जा रहा था| उसी दौरान अचानक चक्कर आनें पर वह गिर गया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| हालत ठीक ना होनें पर उसे इलाज के लिए लखनऊ रिफर किया गया| लखनऊ ले जाते समय राजीव कुमार की मृत्यु हो गयी| उसका शव आनें पर परिजनों में चित्कार मच गयी| मामले की सूचना मृतक के भाई नरेंद्र कुमार नें पुलिस को दी|उपनिरीक्षक अक्षय कुमार ने पंचायतनामा भरकर शव क पोस्टमार्टम के लिए भेजा|