फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मौसम के बदले तेवर ने हर आदमी को मुसीबत में डाल दिया है। 39 डिग्री तक चढ़ चुका पारा लोगों को राहत दिखते नहीं दिख रहा। हालत यह है कि सुबह होते ही सूरज आग उगलने लग रहा है, जिससे जिंदगी घरों में कैद होकर रह जा रही है। जरूरतमंद ही सड़कों पर निकल रहे हैं, जिसके कारण आम-दिनों में चहल-पहल रहने वाली सड़कें सन्नाटे में डूबी रह रही हैं।
बेतहासा गर्मी का आलम यह है कि सड़क पर कौन कहे लोग घरों में ही उबल जा रहे हैं और बिजली है कि लोगों की यह गर्मी कई गुना बढ़ा दे रही है। बिजली कटौती से लोग हलकान हैं | धरती पर हाल यूं रहा जैसे सब कुछ उबल रहा है। कामकाजी लोग तो गर्मी का सितम सहने को मजबूर हैं ही, पशु-पक्षी भी इसके कहर से अछूते नहीं हैं। वहीं लू के चलते जिला अस्पताल में व निजी अस्पतालों में भी उल्टी-दस्ते के मरीज पहुंच रहे हैं।