फर्रुखाबाद: कायमगंज के ग्राम पितौरा में चूल्हे की चिंगारी से तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इसी के साथ खाक होगये अहमदशेर की पुत्री हिना की शादी के सपने और रंग। हिना की शादी अगले माह जून में होनी है। आग में घर में रखा शादी का सामान, नगदी व जेवर आदि सभी जलकर नष्ट हो गये। अब अहमदशेर के सामने बेटी की शादी का संकट आ खड़ा हुआ है। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
कायमगंज क्षेत्र के गांव पितौरा निवासी बगला पुत्र अलीवख्श की पत्नी घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी अचानक उसमें से चिंगारी उठी और झोपडी से छू गई जिससे देखते ही देखते झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। अलीवख्श की पत्नी चीखती हुई झोपड़ी से बाहर निकल आई। उसकी चीख पुकार सुन कर वहां काफी ग्रामीण इक्ट्ठा हो गये और झोपड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणो ने फायर बिग्रेड को भी सूचना दी। जब ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तभी पडोस के अहमदशेर पुत्र मुसाफिर व शौकीन पुत्र जहांगीर के घर भी आग की चपेट में आ गये। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीनो घरों झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। जिस पर फायर बिग्रेड़ मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। लेकिन जब आग तक पर काबू पाया जाता तब हजारो रूपये का सामान, नगदी व जेवर आदि जलकर राख हो चुके थे।