खुशखबरी: अब ‘ओ ‘ लेबल कोर्स मात्र 10 हजार रुपए में

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है, अब वह ‘ओ’ लेबल कोर्स केबल 10 हजार रुपए में कर सकेंगे।

एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपीडेस्को से अनुबंध हो गया गया है। जिससे अब सरकारी कम्प्यूटर कोर्स जैसे ‘ओ ‘ लेबल करने में आसानी हो जाएगी।
संस्थान के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया की यूपीडेस्को से मान्यता मिलना हमारे लिए गौरव की बात है इसके माध्यम से डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन कर सकते है। कई बार सरकारी डिप्लोमा न होने के कारण छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश या राज्य सरकार द्वारा आयोजित भर्तियों में आवेदन नहीं कर पाते थे। क्योंकि उनके पास कोई सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट नही होता था इसको ध्यान में रखते हुए लंबे प्रयास से हमारे संस्थान को सरकारी मान्यता मिल गई है और हमारा संस्थान जिले का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इससे संबध है।
प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि ‘ओ ‘ लेबल कोर्स अब बहुत कम शुल्क में किया जा सकता है। कई बार कुछ होनहार छात्र छात्राएं फीस अधिक होने की वजह से भी ‘ओ ‘लेबल कोर्स करने में सक्षम नहीं होते थे लेकिन अब हर कोई इसको आसानी से कर पाएगा हर वर्ग के लिए नियम एक है इसलिए सबके लिए आसान है।