आग उगल रहे सूर्य देव, लोग बेचैन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सूर्य देवता इन दिनों आग उगल रहे हैं। मई में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पंखा और कूलर भी इस गर्मी में नाकाफी साबित हो रहे हैं। तेज धूप के कारण पूर्वाह्नन बाद से सड़कों पर सन्नाटा छाने लगता है। राहत अभी आगे भी मिलती नजर नहीं आ रही।
तापमान में लगातार बढ़ोतरी लोगों को बीमार कर रही है। सर्दी, खांसी वायरल फीवर, सर दर्द, दस्त व उल्टी से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल लोहिया के ईएमओ डा. अभिषेक चतुर्वेदी नें बताया कि ऐसे मौसम में एहतियात बरतना काफी जरूरी है। अचानक एसी, कूलर में जाने, फ्रिज का ठंडा पानी पीने, सीधे तेज धूप में जाने से बचना चाहिए। वहीं ज्यादा से ज्यादा दही, छाछ व लिक्विड का प्रयोग करें। हर दिन बढ़ रही गर्मी से न केवल लोग हलकान हैं, बल्कि उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि मई के शुरूआत में मौसम में काफी परिवर्तन आया था। कम से कम रात में कुछ दिन राहत रही |