सीपीआई के छात्रों ने प्राप्त किए श्रेष्ठ अंक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीबीएसई बोर्ड बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम आते ही सीपीआई के छात्र अपने उत्कृष्ट परिणाम को देखकर उत्साह में झूम उठे और फोन करके अपने गुरुजनों की प्रशंसा करने लगे।
कक्षा 12 के 90 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में आदित्य द्विवेदी 96 प्रतिशत, निष्ठा शुक्ला 94.6 प्रतिशत, मेधा मिश्रा 94.4 प्रतिशत, यशी दीक्षित 94.2 प्रतिशत,
निशू राजपूत 93.8 प्रतिशत, आशुतोषपटेल 93.2 प्रतिशत, एहतिश्मअहमद 92.6 प्रतिशत,
तन्मय यादव 92.4 प्रतिशत, अभिमन कटियार 92.4 प्रतिशत, पावनी मेहरोत्रा 91 प्रतिशत, राशि सिंह 90 प्रतिशत आदि रहे| शानदार रिजल्ट देखकर विद्यालय की निदेशिका डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने बताया कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम शिक्षकों और छात्रों मेहनत तथा अभिभवकों के निरंतर सहयोग का नतीजा है। उपनिदेशिका अंजू राजे ने कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।
प्रधानाचार्य संजय कुमार विष्ट ने बताया कि निश्चित रूप से यह छात्र एक न एक दिन विद्यालय, अपने देश और अपने माता पिता का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य ने छात्रों को मिठाई खिला कर सम्मानित किया, तथा सभी शिक्षकों ने आशीर्वाद दिया। अतुल श्रीवास्तव, नवीन शाक्य, देवानंद राजपूत, नरेश सिंह, विनय सिंह,पूरन श्रीवास्तव, शिवा सिंह, लक्ष्मी यादव आदि सहित सभी शिक्षक रहे।