बक्सा कारखाने से नकदी-सामान साफ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बक्सा कारखानें से नकदी व सामान साफ कर दिया गया| सुबह दुकानदार जब दुकान खोलनें आये तो मामले की जानकारी हुई| पुलिस को सूचना दी गयी| लेकिन कई घंटे तक पुलिस मौके पर नही पंहुची|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां निवासी मो. हनीश अंसारी के साथ ही उनके भाई मो. शहीद, मो. अलीम व मो. सलीम की लाल दरवाजा पर अलमारी-बक्सा आदि की दुकान व कारखाना है| 12 मई को सभी नें अपनी दुकानों को सकुशल बंद किया| 13 मई को मतदान के चलते दुकानें नही खुली| मंगलवार 14 मई को जब हनीश दुकान खोलनें के लिए गये तो उन्होंने दुकान के शटर का ताला तोड़कर 35000 हजार की नकदी व सामान चोरी मिला| चोरों नें हनीश व उसके भाई शहीद की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया| सलीम की दुकान के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेंकिन सफल नही हो सके| मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी|