फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मदर्स डे के अवसर पर सीपी इंटरनेशनल स्कूल में कार्ड बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं नें अपनी प्रतिभा का परिचय दिया|
आगामी 13 मई को चुनाव को नजर रखते हुए छात्रों ने इलेक्शन अभिनय प्रस्तुत किया| छात्रों को वोटिंग से संबंधित जानकारी दी गई| बताया गया कि जब व्यक्ति वोट डालने की उम्र प्राप्त कर लेता है तब उसे किन-किन प्रक्रियाओं से गुजर कर पोलिंग बूथ पर किस तरह वोट डालना होता है| वोट पड़ने के बाद मशीन कहां जाती हैं तथा काउंटिंग कैसे होती है ? यदि बैलट पेपर के द्वारा वोट पड़ते हैं तो क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ती है ? छात्रों को इस प्रकार की अनेकों जानकारियां प्राप्त कराई गई।
मातृ दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने यूजलेस वस्तुओं की सहायता से अपनी मां को उपहार स्वरूप भेंट समर्पित करने के लिए सुंदर से सुंदर कार्डों को बनाया। निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए, इससे मस्तिष्क मोबाइल इत्यादि की ओर आकर्षित नहीं होता है।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने बताया की मतदान देश की दिशा और दशा बदलने का कार्य करता है। इसलिए वोट अवश्य डालना चाहिए। प्रधानाचार्य संजय कुमार बिष्ट ने बताया कि छात्रों ने प्रतियोगिता के दौरान कार्ड बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि कोई भी वस्तु अनुपयोगी नहीं होती है| यदि उसके उपयोग के बारे में विचार किया जाए।
हेड मिस्ट्रेस संदीपा कुमार, संगीता सारस्वत, अतुल मिश्रा आदि रहे |