सीडीओ को मिला अंबेडकर ग्राम के तालाब पर अवैध कब्जा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सीडीओ महेन्द्र कुमार के आज अम्बेडकर ग्राम हुसैनपुर तराई के निरीक्षण के दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि गॉव के तालाब पर कुछ लोगों ने अबैध कब्ज़ा कर लिया है और तालाब कि जगह में पक्के मकान बना लिए हैं| इस बात को सुनते ही सीडीओ ने लेखपाल को तुरन्त अबैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए|

सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूंछा जिस पर अवकाश प्राप्त हवलदार मंगूलाल ने बताया कि गॉव के 2 तालाबों पर लोग अबैध कब्जा किये हुए हैं, इस बात पर सीडीओ ने लेखपाल को निर्देश दिया कि यदि राजस्व अभिलेख में तालाब दर्ज है तो कब्जेदार को तुरंत हटाया जाये| ग्राम प्रधान पति सत्यपाल ने बताया कि एक तालाब पर पक्का मकान भी बन चुका है इस पर सीडीओ ने कहा कि 122 बी की कार्यवाही कर तुरंत अवैध कब्जा हटाया जाये और 2 लाख 33 हजार कि लागत से दुसरे तालाब का सौन्दर्रीकरण करवाया जाए|

सीडीओ ने बताया कि शासन कि मंशा है कि अम्बेडकर ग्रामों में सभी सरकारी योजनाएं जिनमें प्रमुख रूप से इन्दिरा आवास, महामाया आवास, महामाया आर्थिक गरीब मदद योजना, सी सी रोड निर्माण, सम्पर्क मार्ग, हेण्डपंप, सभी प्रकार कि छात्रवृत्ति, विधवा विकलांग पेंशन इत्यादि को निर्धारित समय सीमा के अन्दर लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये|

इस अवसर पर सीडीओ ने अम्बेडकर ग्राम के लिए इस वर्ष प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष 6 सम्पर्क मार्गों का निर्माण होना है, विद्युत लाइनें बिछाई जानी हैं और विद्युत आने के उपरान्त ग्रामीणों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जायेंगे| महामाया आर्थिक गरीब मदद योजना के अंतर्गत पात्र 2 लोगों को लाभान्वित कराया जाएगा| 3 विधवा पेंशन प्रस्तावित है व 13 विकलांग पेंशन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं| 4 बालिकाओं को एफ डी दी जाएगी|

सीडीओ ने ग्रामीणों से राशन वितरण के बारे में जानकारी,तथा एएनएम एवं आशा बहू के रोज ग्राम में आने की जानकारी प्राप्त की| ग्राम प्रधान पति से विद्यालय में छात्रवृत्ति वितरण के विषय में पूंछतांछ की| निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी आर बी मिश्र, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी राम अनुराग वर्मा, जिला पशुधन अधिकारी, अधिशासी अभियंता आरईएस, सहायक अभियंता विद्युत, एबीएसए जगरूप शंखवार आदि उपस्थित रहे|