फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कायमगंज में हुई गठबंधन की बैठक में सपा नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी द्वारा ‘वोट जिहाद’ परदिये गये भाषण नें तूल पकड़ लिया है| जिसका पता तब चला की पीएम मोदी नें चुनावी जनसभा के दौरान अपने भाषण में ‘वोट जिहाद’ का जिक्र किया| उधर पीएम के भाषण के बाद पूर्व विदेश मंत्री का पलटवार भी हुआ है| उन्होंने कहा कि हम ओझी व् छोटी राजनीति नही करते |
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नें एक वीडियो जारी कर बताया कि जिस शब्दावली पर आपत्ति की जा रही है उसको मै स्पष्ट करना चाहता हूँ| उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति और उनकी पार्टी की राजनीति स्पप्ष्ट है| हम ओझी, छोटी व लोगों को तोड़ने की राजनीति नही करते| वह लोगों को जोड़ने की राजनीति करते हैं| उन्होंने कहा अगर मैं मौजूद था कहीं किसी मीटिंग में तो वह गठबंधन की बैठक थी| उसमे जो कुछ भी कहा गया कि उनका मुझसे सम्बन्ध नही है| जिससे कहा वह इसका जबाब देगा| यह उसका निर्णय है| उन्होंने कहा कि यदि मुझे दिखता की कोई बात है जिस पर आपत्ति की जा सकती है तो आपत्ति अवश्य करता| हम मानते है कि चुनावी में इस तरह की चीज जिससे भ्रम फैलाया जाये यह ना तो मैं ना ही मेरी पार्टी पसंद करती है| हमको जोड़ने की राजनीति आती है तोड़ने वाली नही|