फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीना, पुलिस प्रेक्षक बी जुगल किशोर कुमार व व्यय प्रेक्षक श्री श्रीनिवास राव वाना द्वारा जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो व प्रत्याशियों के साथ बैठक की गयी|
प्रेक्षक दीपक कुमार मीना ने बताया कि सभी प्रत्याशियो को सभी तरह की परमिशन सुविधा पोर्टल से लेनी होगी, आदर्श आचार संहिता में रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक कोई प्रचार नही होगा| प्रचार होते पाये जाने पर एफआईआर दर्ज होगी, वाहन की परमिशन के लिये वाहन स्वामी की सहमति आवश्यक होगी| एक साथ किसी भी जुलूस में 10 से ज्यादा वाहन नही होंगे| सभी प्रत्याशी को अपना आपराधिक रिकॉर्ड 3 बार प्रकाशित कराना होगा| व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिये तिथियां निर्धारित हो गई है, किसी भी समस्या के लिये प्रत्याशी प्रेक्षक से संपर्क कर सकता है| प्रत्याशी अपना खर्च व्यय सीमा के अंदर ही रखे|