फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता ) आगामी 10 मई को आयोजित होनें वाले भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाये जानें का निर्माण लिया गया| आयोजन को भव्य बनाने नें सभी नें कमर कस ली|
भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ब्राहमण समाज जनसेवा समिति (ब्राह्मण महासंघ) के बैनर तले संस्थापक नारायण दत्त द्विवेदी के आवाहन पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी वरिष्ठ समाज के लोगों नें अपने-अपने विचार व्यक्त किये।भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर योजना को अंतिम रूप दिया गया| भगवान परशुराम जन्मोत्सव में हवन पूजन व भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अभिषेक कराने व सुन्दर कांड पाठ कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जवाहर मिश्रा को संगठन का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, रामजी बाजपेयी को कानूनी व वैदिक सलाहकार नियुक्त किया गया| ब्राह्मणजनों से कार्यक्रम में अपने गणवेश में आनें का आवाहन किया गया| बैठक की अध्यक्षता रवीश द्विवेदी एडवोकेट नें की| । कार्यक्रम का संचालन रामजी वाजपेई द्वारा किया गया। बैठक में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सहयोग देने की बात पर चर्चा हुई। विजय दुबे (मटर लाल), शिवम दीक्षित, गोविंद मिश्र, रामजी पाठक, प्रिंस शुक्ला, शिवम दुबे, शशांक शेखर मिश्रा, अंकित तिवारी, अनिल तिवारी ,आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल, जितेंद्र दुबे, आलोक शुक्ला, अखिलेश कुमार शुक्ला, स्वदेश दुबे, विमल दुबे,अनुपम शुक्ला, कृष्ण मुरारी वाजपेयी आदि रहे |