फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी| बैठक में अभियान के तहत अभी तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गयी|
जिलधिकारी नें कहा कि जनपद में एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट कम हुआ है, बढ़ाने के निर्देश दिये| संचारी रोगों से बचाव की जानकारी आशाओ द्वारा सही से नही दी जा रही है इसके लिये एमओआईसी बढ़पुर व कमालगंज को चेतावनी दी गई|
नगर पंचायत संकिसा में नालियों की सफाई संतोष जनक नही मिली| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अस्पताल व सीएचसी व पीएचसी में साफ सफाई बेहतर हो| कोई भी उपकरण टूटा-फूटा नही होना चाहिये| सभी जगह ओआरएस व दवाई की पर्याप्त व्यवस्था हो| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह आदि रहे।