खाकी के कहर से आरोपी खोलेंगें लवी की ह्त्या का रहस्य

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस ने नगर के चर्चित लवी तिवारी हत्याकांड का पर्दाफास करने के लिए जबर्दस्त कार्रवाई शुरू कर दी है|

शहर कोतवाल कृष्ण कुमार ने नगर के मोहल्ला साहबगंज चौराहा निवासी लवी हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे व उनके चाचा भारत दुबे को ४८ घंटे रिमांड पर लिया| इंस्पेक्टर के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र आदि पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों से सख्ती से पूंछ-तांछ शुरू कर दी कि लवी की हत्या की असली बजह क्या थी?

पुलिस इस बात से पर्दा उठाने का प्रयास कर रही है कि लवी की ह्त्या के दौरान विकास व भरत दुबे के अलावा और कौन-कौन वहां मौजूद थे| हत्याकांड की योजना किसने और कहा बनायी थी? चर्चा इस बात की भी रही कि पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर लवी की ह्त्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है|

एसएसआई सुनील दत्त ने बताया कि इस हत्याकांड में भूरा वाली गली निवासी दालमोठ विक्रेता दिवारीलाल गुप्ता व सुतहट्टी निवासी अंकित के नाम प्रकाश में आये हैं| एएसपी श्री मिश्र ने बताया कि आरोपियों से पूंछ-तांछ की जा रही है|

मालूम हो कि सरस्वती भवन के सामने रहने वाले लवी तिवारी की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर ह्त्या कर दी गयी थी|