बहुत तेज है पुष्टाहार के ब्लैक का चैनल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मासूमों के लिये आने वाले पुष्टाहार की ब्लैक का चैनल कितना तेज है इसका अंदाजा इसी बात से लगाय जा सकता है कि मात्र दस दिन पूर्व निर्मित पंजीरी लखनऊ  से चलकर सीधे डेरी मालिक के गोदाम में भी पहुंच गयी।

शुक्रवार को एसडीएम के छापे में जो पंजीरी बरामद हुई है उसपर मैन्यूफैक्चरिंग डेट १७ मई पड़ी है। अधिकारी यह देख कर दंग रह गये कि मात्र दस दिन पूर्व निर्मित यह पंजीरी लखनऊ से चल कर न केवल यहां पहुंच गयी, वरन उसका ब्लैक भी हो गया। छापा डालने गये उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस संबंध में जब सीडीपीओ  कमला मिश्रा को आड़े हाथों लिया तो उन्होंने कहा कि उनकी नगर परियोजना में तो अभी चूंकि पूरा स्टाक ही नहीं मिला है सो इस लिये उन्होंने तो अभी वितरण ही नहीं किया है। उनकी परियोजना का पूरा स्टाक गोदाम पर मौजूद है।

कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये डेरी मालिक महेश चंद्र पाल ने बताया कि उनको यह बोरियां जिला जेल क्रासिंग के निकट दुकान करने वाले कैलाश के पुत्र ने दी थीं।

परंतु चूंकि बरामद बोरियों की मैन्यूफैक्चरिंग डेट काफी नजदीक की है इस लिये विभागीय अधिकारियों और पुलिस को तफ्तीश में काफी आसानी हो जायेगी।