फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी| जिसमे एक महीने तक चलने वाले अभियान के लिए एमओआईसी को निर्देश दिये गये|
बैठक में कहा गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा| सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि वह तय करें कि दस्तक अभियान में आशा व आंगनवाड़ी द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियो की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं काला अजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियो की सूची व कुपोषित बच्चों की सूची को ई कवच पोर्टल पर अपलोड करे। सीएमओ ने बताया कि संचारी रोंगो के प्रति जनजागरूकता हेतु 01 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय से लालगेट ,कादरी गेट होते हुये जिला अस्पताल तक एक रैली का भी आयोजन किया जाएगा| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अवनींद्र कुमार आदि रहे |