आचार संहिता लगते ही हटने लगे बैनर व होर्डिंग्स

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव की तिथियां घोषित करते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिले भर में जहां भी राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर, होर्डिंग लगीं थी उनको हटवाने का काम शुरू करवा दिया गया।
दरअसल शनिवार को शाम चुनाव आयोग नें लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी | आगामी 13 मई को फर्रुखाबाद में चौथे चरण में मतदान होना है | आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया | जिला निर्वाचन अधिकारी नें जिले भर में होर्डिंग पोस्टर व बैनर हटाए जाने के निर्देश दे दिए। जिसके बाद शहर में नगरपालिका व अन्य विभागों के कई कर्मचारी होर्डिंग हटाने के काम में जुट गए। शहर के हर कोने पर लगे पोस्टर बैनर हटाए जाने का कार्य शुरू हुआ । पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर में घूमकर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर व बैनर हटवाने का काम शुरू किया। होर्डिंग्स व पोस्टर हटने के बाद कई सड़के चौड़ी नजर आने लगीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वीके सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। उधर एसपी विकास कुमार ने सभी थानेदारों को अलर्ट किया है।