फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश शासन ने एक वर्ष पहले की गई निजी नलकूपों के किसानों को नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा को अमली जामा पहननाने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत सरकार का शासनादेश का लाभ 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा। सरकार की इस घोषणा से निजी नलकूप धारक किसानों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। सरकार की निजी नलकूपों का बिजली बिल माफ योजना का लाभ जनपद के कुल 17687 निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को लाभ दिया जायेगा।
फतेहगढ़ के आफीसर्स क्लब में कृषकों के लिए लागू की गई योजना का शुभारम्भ सीएम योगी के कार्यक्रम के सजीब प्रसारण के द्वारा कराया गया| जिसमे जानकारी दी गयी कि निजी नलकूपों के बिजली बिल 1 अप्रैल 2023 से माफ कर दिये गये हैं | अब निजी नलकूप को बिजली मुफ्त दी जायेगी| इस योजना के अन्तर्गत जनपद फर्रुखाबाद में कुल 17687 निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को लाभ दिया जायेगा। कुल निजी नलकूपों का लगभग 50 करोड़ का बिजली बिल माफ किया गया है | 1 अप्रैल 2023 से पहले के समस्त बकाया विद्युत बिल का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की भी दी जानकारी
13 फरवरी 2024 को शुरू की गई है पीएम सूर्य घर मुख्य बिजली योजना में प्रदेश के समस्त घरों को रूफ टॉप सोलर प्लान्ट लगाये जाने हेतु 75 प्रतिशत सब्सिडी एवं 25 प्रतिशत का अंशदान (आसान किस्तों में) का लाभ के साथ उक्त योजना में विद्युत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू की गयी है| जिसका लाभ उपभोक्ताओं द्वारा अधिक से अधिक लिया जाये। उक्त योजना के लिए पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप लांच किया गया है। सभी उपभोक्ताओं को ‘एलईडी’ बल्व जलानें व राष्ट्रहित में बिजली बचानें व विद्युत का बिल ससमय भुगतान करनें की सलाह दी भी दी गयी|| सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता अजय कुमार आदि नें सीएम योगी के हुए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा|