फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ट्रैक्टर की किश्त जमा करानें के नाम पर रूपये हड़प लेनें के मामले में पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर बैंक प्रबन्धक सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है|
थाना जहानगंज के ग्राम बहोरा निवासी फूलन श्री पत्नी महावीर नें थाना कादरी गेट में एफआईआर दर्ज करायी | जिसमे कहा कि उसने एक ट्रैक्टर एजेंसी ग्राम पपियापुर से कोटक बैंक नि. शाखा फर्रुखाबाद से ऋण मंजूर कराकर खरीदा था| जिसका पंजीकरण 28 अगस्त 2023 को कराया था | जिसमे 37,600 रूपये किश्त के रूप में बैंक प्रबन्धक द्वारा जमा करनें के लिए निर्देशित किया| लगातार किश्त की रकम डीलर राजेश बाबू व सतीश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा जमा करायी गयी| कुल 5,68000 लाख रूपये जमा किये गये| डीलर और बैंक अधिकारियों द्वारा किश्त का रुपया हड़प कर लिया गया| महेंद्रा एजेंसी के द्वारा एक माह पूर्व ट्रैक्टर खीच लिया गया| 24 सितंबर 2023 को जब राजेश व अन्य के पास गयी तो आरोपी मारपीट करनें को अमादा हो गये और गाली-गलौज कर भगा दिया | पुलिस ने डीलर राजेश, सतीश चन्द्र त्रिपाठी मैसी ट्रैक्टर एजेंसी नगला कलार कादरी गेट कोटक बैंक प्रबन्धक फर्रुखाबाद सहित [पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया |