अरुण गोविल बोले- हमें लोभ, लालच से दूर करने का संदेश देती ‘रामायण’

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रामानंद सागर की रामायण में ‘प्रभु श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मेला रामनगरिया में भगवान राम की कहानी सुनाई।
मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पांडाल में पंहुचे अभिनेता अरुण गोविल नें रामयण की राम कहानी की संगीतमय प्रस्तुत दी| उन्होंने प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक तक की कहानी से मानव जीवन मिलने वाले संदेश को बताया| अभिनेता को देखनें के लिए पांडाल खचाखच भरा रहा | रामायण का संदेश बताते हुए गोविल ने कहा कि धर्म की रक्षा और समाज कल्याण के लिए हम जो भी कर सके उसे करना चाहिए। रामायण हमें लोभ, लालच से दूर करने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि राम हम सबकी आस्था के प्रतीक हैं। उनका रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया | मेला रामनगरिया में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, महंत ईश्वरदास महाराज, अनीता द्विवेदी , बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, डा. प्रभात अवस्थी, प्रभात मिश्रा, बीजेपी नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय आदि रहे|