फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 23 से 25 फरवरी तक नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है| जिसके लिए ट्रस्ट की तरफ से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयीं हैं|
शहर के एनएकेपी डिग्री कालेज के सामने सेवा केंद्र पर आयोजित वार्ता में संयोजक डॉ. रजनी सरीन नें बताया कि 23 फरवरी से 25 फरवरी तक सेवा केंद्र में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है | जिसमे कटे हुए हाथ वाले दिव्यांगो के लिए कृत्रिम हाथ की व्यवस्था भी है| कान की सुनने वाली मशीन के साथ ही कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त को कैलीपर, वैशाखी नि:शुल्क दी जायेगी| मरीज अपने आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण-पत्र की फोटो कांपी साथ लायें| शिविर का आयोजन एसएन साध ट्रस्ट के राकेश साध व चमकेश साध सौजन्य से आयोजित हो रहा है| सम्पर्क लोहाई रोड़ पर सरीन नर्सिंग होम पर किया जा सकता है| इसके बाद अगला कैम्प चार माह बाद लगेगा| डॉ. सुबोध वर्मा, डॉ. गगन कैंडी, उदय कुमार आदि रहे|