लोन की धनराशि का गबन करनें में बैंक मैनेजर सहित चार फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लाखों रूपये की धनराशि का गबन करनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर पीएनबी के तत्कालीन शाखा प्रबन्धक सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है|
थाना कादरी गेट के ग्राम चाँदपुर निवासी राकेश कुमार नें न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि ग्राम अमेठी जदीद तैय्यद अली से उसकी पहचान थी | तैय्यद अली नें 10 लाख रूपये लोंन पंजाब नेशनल बैंक से शटरिंग कार्य के लिए करानें का भरोसा दिया| 11 अगस्त 2022 को तैयय्द अली नें राजेन्द्र यादव निवासी समाधान नगला मऊदरवाजा से मुलाकात करायी | राजेन्द्र सिंह नें कहा कि उसकी पीएनबी बैंक के मैनेजर रिंकू सिंह व फिल्ड आफिसर जोगेंद्र यादव नें जान पहचान है | राजेन्द्र नें 10 लाख का लोंन करानें का वायदा किया | इसके बाद आरोपी राजेन्द्र यादव, अनमोल यादव निवासी नगला समाधान, जोगेंद्र यादव कथित फिल्ड आफिसर व तत्कालीन पंजाब नेशनल बैंक नेहरु रोड़ बैंक प्रबन्धक रिंकू सिंह के दस लाख के लोंन को पास कराकर आपस में गबन कर लिया गया |