फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनानें में सफाई नायक सहित दो गये जेल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करनें के मामले में पुलिस नें सफाई नायक सहित दो को गिरफ्तार कर उनका न्यायालय के लिए चालान कर दिया| जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया|
बीते 27 सितंबर 2023 को अवधेश सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी बहवलपुर छिबरामऊ कन्नौज नें थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे कहा था कि उनके पिता नें एक जमीन ज्ञान प्रकाश पुत्र बालकराम निवासी मनिहारी थाना मऊदरवाजा से 28 दिसंबर 1991 में बैनामा कराकर खरीदी थी | जिस पर अभियुक्त शीलकुमार व चार अन्य आरोपियों नें मिलकर विक्रेता ज्ञान प्रकाश का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया| ज्ञान प्रकाश की मौत 18 अक्टूबर 1991 दिखाकर जबकि हकीकत में उनकी मौत 7 मार्च 1992 को हुई थी| फर्जी मृत्यु प्रमाण पर के आधार पर जमीन को कब्जा भी कर लिया| मामले में पुलिस नें जाँच कर सौरभ हजेला पुत्र शील कुमार हजेला निवासी बहवलपुर छिबरामऊ कन्नौज, फर्जी रिपोर्ट लगानें वाले नगर पालिका के सफाई नायक नन्द किशोर पुत्र देवीदयाल निवासी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद को थाना मऊ दरवाजा पुलिस नें गिरफ्तार किया|